जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की प्रारंभिक टीम का ऐलान
अगले साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए श्रीलंका की प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया गया है। कुसल मेंडिस को जहां वनडे टीम की, वहीं वानिंदु हसरंगा को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि वनडे सीरीज की शुरुआत 6 जनवरी से और टी-20 सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी।
प्रारंभिक वनडे टीम इस प्रकार है
प्रारंभिक वनडे टीम: कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असलंका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समाराविक्रमा, सहान अराचिगे, नुवानिदु फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुशमंथा चमीरा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय, जेफरी वेंडरसे, चमिका गुणसेकेरा। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 जनवरी को, दूसरा 8 जनवरी और आखिरी 11 जनवरी को खेला जाएगा। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
प्रारंभिक टी-20 टीम इस प्रकार है
प्रारंभिक टी-20 टीम: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षाना, कुसल जेनिथ परेरा, भानुका राजपक्षे, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललागे , अकिला धनंजय, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना। टी-20 सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को, दूसरा 16 जनवरी और आखिरी 18 जनवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।