वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, चरित असलंका को मिला मौका
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी वाली 22 सदस्यीय टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है। वहीं लाहिरू थिरिमाने ने खुद को इस टेस्ट सीरीज के लिए अनुपलब्ध रखा है।
इनके अलावा अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज भी टीम में शामिल किए गए हैं।
इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
चरित असलंका
विश्व कप में अच्छा खेलने वाले असलंका को मिला मौका
टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले चरित असलंका अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने विश्व कप में 46.20 की औसत और 147.13 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए थे और श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
असलंका के अलावा बल्लेबाज कामिल मिशारा, लेगस्पिन ऑलराउंडर सुमिंडा लक्षन और तेज गेंदबाज चमिका गुणशेखर के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है।
विकल्प
श्रीलंका ने चुने हैं चार स्पिन गेंदबाजी विकल्प
श्रीलंका के दल में लक्षण संदाकन, रमेश मेंडिस, प्रवीण जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलडेनिया के रूप में चार फ्रंटलाइन स्पिनर मौजूद हैं।
वहीं सुरंगा लकमल तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो और रूकी गुणशेखर गेंदबाजी के अन्य विकल्प हैं।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज की टीम में रहे वानिंदु हसरंगा, निरोशन डिकवेला और दासुन शनाका अब टीम में नहीं चुने गए हैं।
जानकारी
ऐसी है श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम
दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजया डी सिल्वा, पथुम निसंका, चरित असलंका, मिनोद भानुका, रोशन सिल्वा, रमेश मेंडिस, कामिल मिशारा, चमिका करुणारत्ने, लक्षन संदाकन, लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीण जयाविक्रमा, सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, सुमिंडा लक्षन, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, चमिका गुणसेकरा
कार्यक्रम और टीम
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम और वेस्टइंडीज की टीम
टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम 14 नवंबर से कोलंबो में चार-दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। वहीं पहला टेस्ट 21 नवंबर से जबकि दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (कप्तान), नक्रमाह बोनर, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, शाई होप, काइल मेयर्स, वीरासामी पेरमौल, केमार रोच, जेडेन सील्स, जेरेमी सोलोजानो और जोमेल वारिकन।