ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार हुआ युवा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज
क्या है खबर?
जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में फंसा है तो वहीं श्रीलंका के एक युवा क्रिकेटर हेरोइन (ड्रग) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मधुसंका की कार को पुलिस ने रोका तो उनकी कार में दो ग्राम हेरोइन पाई गई।
मामला बीते सोमवार को सामने आया है और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अब तक अपना बयान जारी नहीं किया है।
मामला
14 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं मधुसंका
मधुसंका के वनडे करियर की शुरुआत अदभुत रही थी और उन्होंने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक हासिल की थी।
उन्होंने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में यह कारनामा किया था।
25 वर्षीय गेंदबाज ने उसी दौरे पर दो टी-20 मैच भी खेले थे, लेकिन इसके बाद से वह श्रीलंका के लिए कोई मैच नहीं खेल सके हैं।
शनिवार को गिरफ्तार किए गए मधुसंका को अभी वह 14 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।
चोट
चोट के कारण बाहर हुए, दोबारा टीम में नहीं आ सके
27 जनवरी, 2018 को शेरे बंग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मधुसंका ने 6.1 ओवर में 26 रन देकर हैट्रिक ली थी।
उसी दौरे पर उन्होंने जो दो टी-20 मैच खेले उसमें 5.1 ओवरों में 62 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए।
चोट लगने के कारण वह निदहास ट्राफी में नहीं खेल सके थे और उसके बाद से अब तक नेशनल टीम में वापस नहीं आ सके हैं।
घरेलू करियर
ऐसा रहा है मधुसंका का घरेलू करियर
2016 में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले मधुसंका अब तक 14 फर्स्ट-क्लास मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं।
19 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। लिस्ट-ए डेब्यू के 10 महीने बाद ही उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
मधुसंका ने अपना आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच इसी साल मार्च में खेला था। उन्होंने आखिरी लिस्ट-ए मुकाबला मार्च 2019 में खेला था।
वह 17 टी-20 में 15 विकेट भी ले चुके हैं।