एशिया कप से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगना संभव, 4 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 सितंबर से श्रीलंका और पाकिस्तान में होने जा रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मेजबान टीम के लिए समस्या खड़ी हो गई है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी विभिन्न कारणों से बाहर हो सकते हैं। दुष्मंथा चमीरा के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना है, जबकि वनिंदु हसरंगा ग्रुप मैचों से बाहर हो सकते हैं। इस बीच कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोविड-19 पॉजिटिव आने से संकट और अधिक बढ़ गया है।
चमीरा लगातार चोट से परेशान
चमीरा को हाल ही में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। इससे पहले वह टखने की सर्जरी के बाद टीम में वापसी के लिए तैयार थे। उन्होंने आखिरी बार 7 जून को वनडे मैच खेला था। अफगानिस्तान के खिलाफ उस मैच में उन्होंने 63 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके बाद वह वनडे विश्व कप क्वालीफायर से भी बाहर हो गए थे। उस टूर्नामेंट के अभ्यास के दौरान वह घायल हो गए थे।
हसरंगा की जांघ में खिंचाव
स्टार ऑलराउंडर हसरंगा जांघ में खिंचाव के कारण LPL फाइनल में नहीं खेल पाए थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हसरंगा का बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ (एशिया कप के ग्रुप चरण में) श्रीलंका के मैचों के लिए फिट होने की संभावना नहीं है। ग्रुप चरण के बाद भी हसरंगा की उपलब्धता इस बात पर निर्भर करेगी की वह चोट की जोखिम के बिना खेल पाने में सक्षम है या नहीं।
LPL में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता थे हसरंगा
हसरंगा ने LPL में खुलकर अपनी ऑलराउंडर क्षमता का प्रदर्शन किया था। वह सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 10 मैचों में 34.87 की औसत और 198.79 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए थे। उन्होंने केवल बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से भी यादगार प्रदर्शन किया था। वह लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 10 मैचों में 5.51 की किफायती इकॉनमी रेट से 19 विकेट अपनी झोली में डाले।
परेरा और फर्नांडो को लेकर भी श्रीलंका खेमा परेशान
परेरा और फर्नांडो को LPL के अंतिम चरण के दौरान बुखार आया था। जांच के बाद उनके कोविड-19 पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई थी। एशिया कप के लिए श्रीलंका दल में शामिल होने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को नकारात्मक परीक्षण परिणाम हासिल करना होगा। फर्नांडो ने चोट के कारण जनवरी के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। परेरा ने चोट और खराब फॉर्म दोनों के कारण 2021 के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है।