रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: जीवन मेंडिस के ऑलराउंड खेल से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के 10वें मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 11 रनों से हरा दिया है। यह टूर्नामेंट में श्रीलंका की लगातार तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने जीवन मेंडिस (43*) की बदौलत 165/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में मोर्ने वैन विक (76) की शानदार पारी के बावजूद अफ्रीका 154/6 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
श्रीलंका के लिए अच्छी नहीं रही थी शुरुआत
श्रीलंका के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके कप्तान तिलकरत्ने दिलशान एक रन बनाकर दूसरे ओवर में अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। दिलशान जब आउट हुए तब श्रीलंका का स्कोर केवल दो रन था। हालांकि, इसके बाद दिलशान मूनावीरा और उपुल थरंगा ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। मूनावीरा (26) के आउट होने से साझेदारी का अंत हुआ।
थरंगा ने खेली अहम पारी, मध्यक्रम लड़खड़ाया
थरंगा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 11वें ओवर में रन आउट हो गए। 74 के कुल योग पर आउट होने से पहले उन्होंने 27 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी जिसमें सात चौके शामिल रहे थे। 13वें ओवर में श्रीलंका ने 95 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया था और उनकी पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। चमारा सिल्वा ने 18 गेंदों में 18 रन बनाए थे।
मेंडिस ने खेली शानदार पारी
13 ओवर की समाप्ति के बाद 100 रन भी नहीं पूरे कर पाने वाली श्रीलंका ने अंतिम सात ओवरों में 65 रन बटोरे। जीवन मेंडिस और असेला गुनारत्ने ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। मेंडिस 27 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। गुनारत्ने 17 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। उनकी पारी में चार चौके शामिल रहे।
मोर्ने वैन विक की शानदार पारी भी नहीं दिला सकी अफ्रीका को जीत
स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भी 18 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद मोर्ने और अलवीरो पीटरसन (22) के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई थी। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन मोर्ने ने 56 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। हालांकि, इसके बावजूद अफ्रीका जीत नहीं पाई।