एशिया कप 2023, फाइनल: श्रीलंका की टीम महज 50 रन पर सिमटी, सिराज की घातक गेंदबाजी
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका क्रिकेट टीम महज 50 रन बनाकर सिमट गई। भारत से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 विकेट (6/21) लेते हुए विपक्षी टीम को सस्ते में समेट दिया। श्रीलंका की ओर से 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। आइए श्रीलंकाई पारी पर एक नजर डालते हैं।
सिराज ने 1 ओवर में ही झटके 4 विकेट
श्रीलंका को महज 1 रन के स्कोर पर कुसल परेरा के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट लिया। इसके बाद पारी के चौथे ओवर में सिराज ने अविश्वसनीय गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट ले लिए। उन्होंने पथुम निसानका (2), सदीर समविक्रमा (0), चरित असलंका (0) और धनंजय डी सिल्वा (4) को पवेलियन की राह दिखाई। श्रीलंका ने महज 12 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए।
सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, श्रीलंका हुई ढेर
इसके बाद भी सिराज का कहर जारी रहा। उन्होंने विपक्षी कप्तान दासुन शनाका को भी बोल्ड कर दिया। श्रीलंकाई कप्तान अपनी टीम को मुश्किल घड़ी से नहीं उबार सके। इसके बाद उन्होंने कुसल मेंडिस (17) को भी बोल्ड कर दिया। उन्होंने अपने 7 ओवर में 21 रन देते हुए 6 विकेट लिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच श्रीलंका 15.2 ओवर में महज 50 रन बनाकर सिमट गई। हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट चटकाए।
भारत के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी
सिराज वनडे में भारत की ओर से संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने केवल 29वें मैच में ही ये आंकड़ा छूआ। इतने ही मैचों में मोहम्मद शमी ने भी 50 विकेट पूरे किए थे। भारत की ओर से सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अजीत आगरकर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 23 मैचों ऐसा किया था। उनके बाद कुलदीप यादव (24) और बुमराह (28) हैं।
भारतीय टीम ने बनाया पॉवरप्ले में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड
शुरुआती 10 ओवर के बाद श्रीलंका ने 31 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए। यह भारतीय टीम का वनडे प्रारूप के पहले पॉवरप्ले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का नया रिकॉर्ड बन गया है।
श्रीलंकाई टीम ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
यह श्रीलंकाई टीम का वनडे प्रारूप में दूसरा सबसे कम स्कोर है। बता दें कि 50 ओवर प्रारूप में श्रीलंकाई टीम का सबसे कम स्कोर (43/10) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2012 में आया था। यह एशिया कप के इतिहास का भी सबसे कम टीम स्कोर है। यह वनडे प्रारूप में खेले गए किसी खिताबी मैच का भी सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिराज (6/21) अब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ किसी वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वकार यूनिस के पिछले रिकॉर्ड (6/26, साल- 1990) को पीछे छोड़ दिया।