
वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका ने पहले पावरप्ले में खोए हैं सर्वाधिक विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 46.4 ओवरों में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका की शुरुआत ही बेहद खराब रही। पहले पावरप्ले (1-10 ओवर) में टीम का स्कोर 74/5 हो गया।
इसके साथ श्रीलंका इस विश्व कप में पहले पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट (20) गंवाने वाली टीम बन गई है।
आंकड़े
बांग्लादेश दूसरे नंबर पर
मौजूदा विश्व कप में 1 से 10 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट खोने वाली अन्य टीमों की बात करें तो इस सूची में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश (18) हैं।
इसके अलावा तीसरे पायदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (16) और चौथे पर नीदरलैंड क्रिकेट टीम (14) है।
श्रीलंका इस विश्व कप में पहले 10 ओवर में 2 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट खोए हैं।
इससे पहले भारतीय टीम के खिलाफ पहले 10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 14/6 रहा था।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में श्रीलंका का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में श्रीलंका ने 9 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते। श्रीलंका को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका (102 रन), दूसरे मैच में पाकिस्तान (6 विकेट) और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (5 विकेट) के हाथों हार मिली थी।
इसके बाद श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट और इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी।
फिर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट, भारत ने 302 रन, बांग्लादेश ने 3 विकेट और न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हराया।