Page Loader
दूसरा टेस्ट: श्रीलंका ने घोषित की अपनी दूसरी पारी, पाकिस्तान को दिया 509 रनों का लक्ष्य
डिसिल्वा ने लगाया शानदार शतक (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

दूसरा टेस्ट: श्रीलंका ने घोषित की अपनी दूसरी पारी, पाकिस्तान को दिया 509 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Jul 27, 2022
02:26 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका की टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 360/8 के स्कोर पर घोषित की है। इसके साथ ही उन्होंने 508 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज धनंजया डिसिल्वा ने 109 रनों की शानदार पारी खेली। आइए जानते हैं कैसी रही श्रीलंका की दूसरी पारी।

ट्विटर पोस्ट

श्रीलंका ने घोषित की अपनी पारी

शुरुआत

श्रीलंका को लगे थे शुरुआती झटके

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की पीठ में समस्या थी और इसी कारण निरोशन डिकवेला को ओपनिंग के लिए भेजा गया था। हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर पाए और 29 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। 59 रनों तक श्रीलंका ने ओसादा फर्नांडो और कुशल मेंडिस के भी विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने 35 रन बनाकर पारी को संभाला, लेकिन 100 के स्कोर पर वह भी आउट हुए।

साझेदारी

करुणारत्ने और डिसिल्वा के बीच हुई शतकीय साझेदारी

लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे दिनेश चंदीमल का विकेट भी 117 के कुल योग पर गिर गया था। हालांकि, इसके बाद करुणारत्ने बल्लेबाजी करने आए और डिसिल्वा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 126 रनों की अहम साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। करुणारत्ने 61 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। यह टेस्ट में उनका 31वां अर्धशतक था।

धनंजया डिसिल्वा

डिसिल्वा ने लगाया नौवां टेस्ट शतक

करुणारत्ने के आउट होने के बाद भी डिसिल्वा क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने दुनिथ वेल्लालागे के साथ सातवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े। आठवें विकेट के लिए उन्होंने रमेश मेंडिस (45*) के साथ 82 रनों की साझेदारी करके टीम की बढ़त को 500 के पार पहुंचाया। डिसिल्वा 109 रन बनाने के बाद आउट हुए और उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके लगाए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका नौवां शतक है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे बड़ा 418 रनों का स्कोर हासिल किया गया है। यदि पाकिस्तान को यह मैच जीतना है तो उन्हें इतिहास बनाना होगा। मैच में बचे हुए समय के हिसाब से परिणाम निकलने की उम्मीद अधिक है।