दूसरा टेस्ट: श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 378 रन, चांदीमल ने खेली बेहतरीन पारी
पाकिस्तान के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए हैं। मेजबान टीम से दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। उनके अलावा ओशादा फर्नांडो (50) और निरोशन डिकवेला (51) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ पाकिस्तान से नसीम शाह और यासिर शाह ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इस बीच श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
फर्नांडो ने दिलाई अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की थी। श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 92 रनों के स्कोर पर गंवाया था। ओपनिंग करते हुए और ओशादा फर्नांडो ने तेजी से रन बनाए। फर्नांडो ने 70 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी ने लगभग रन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए थे।
अर्धशतक बनाने से चूक गए करुणारत्ने
मैच के पहले दिन अच्छी शुरुआत करने वाली श्रीलंकाई टीम ने 120 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इस बीच कुसल मेंडिस और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने आउट होने वाले अगले बल्लेबाज रहे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए मेंडिस सिर्फ तीन रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं अच्छी बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने 40 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर यासिर शाह की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
चांदीमल ने लगाया 23वां अर्धशतक
प्रचंड फॉर्म में चल रहे दिनेश चांदीमल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया। उन्हें दूसरे छोर से एंजेलो मैथ्यूज का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 42 रन बनाए। मैथ्यूज के साथ 75 रनों की साझेदारी के बाद चांदीमल ने धनंजया डिसिल्वा के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की थी। चांदीमल ने 80 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे।
डिकवेला ने बनाए 51 रन
मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए डिकवेला ने अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 54 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
ऐसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी
नसीम सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने 18 ओवरों में 58 रन देकर तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर यासिर ने 22 ओवरों में 83 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद नवाज ने 19 ओवरों में 80 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने फर्नांडो और चांदीमल के विकेट हासिल किए। नौमान अली के खाते में एक विकेट आया। हसन अली कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 17 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 59 रन दिए।