रेप केस में फंसे श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणाथिलाका को सिडनी कोर्ट से मिली राहत
रेप केस में फंसे श्रीलंका क्रिकेट टीम के सदस्य दनुष्का गुणाथिलाका को सिडनी की एक अदालत ने गुरुवार को जमानत शर्तों में कुछ ढील दी है। कोर्ट ने गुणाथिलाका को अब व्हाट्सऐप मैसेजिंग सेवा का उपयोग करने और रात में बाहर जाने की अनुमति दे दी है। गुणाथिलाका नवंबर में जमानत मिलने के बाद से सिडनी में हैं। कोर्ट के आदेश से वह अब तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने के साथ नाइट कर्फ्यू का पालन कर रहे थे।
सोशल मीडिया ही बना था विवाद की जड़
इससे पूर्व मजिस्ट्रेट जेनिफर एटकिंसन ने उन्हें डेटिंग को सुविधाजनक बनाने या प्रबंधित करने के उद्देश्य से व्हाट्सएप का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया था। गुणाथिलाका पर एक ऑस्ट्रेलियन महिला से सहमति के बिना यौन संबंध बनाने सहित चार आरोप हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए एक महिला से मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई और दोनों लगातार मिलने लगे।
क्रिकेटर के खिलाफ दर्ज हैं कई गंभीर मामले
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने गुणाथिलाका को पिछले साल 6 नवंबर को टीम होटल से गिरफ्तार किया था। महिला ने गुणाथिलाका पर सहमति के बिना गला दबाने और अन्य अपराधों के साथ चोरी करने का आरोप लगाया था। जिस समय यह पूरा घटनाक्रम चल रहा था, श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप में भाग ले रही थी। गुणाथिलाका ने अभी तक इन काईवाइयों पर में कोई दलील नहीं दी है।
अदालत ने गुणाथिलाका को राहत देते हुए क्या कहा?
अभियोजक वकील जॉर्ज रिक्सन ने तर्क दिया कि शिकायतकर्ता के बयान के कथित तथ्यों, विशेष रूप से गुणाथिलाका के उसके खिलाफ 'आक्रामक यौन व्यवहार' के आधार पर अपमान के जोखिम को कम करने के लिए रात के समय कर्फ्यू की आवश्यकता है। मजिस्ट्रेट एटकिन्सन ने कहा, "आज इस बात से संतुष्ट नहीं हैं कि कर्फ्यू लगाना आवश्यक है। कथित अपराधों के बारे में कुछ भी अनूठा नहीं है कि यह रात में होता और दिन के दौरान नहीं होता।"
कोर्ट ने राहत के साथ दी चेतावनी
मजिस्ट्रेट ने चेतावनी दी है कि अगर गुणाथिलाका ने जमानत का उल्लंघन किया तो उन्हें मुकदमे या सजा के इंतजार में कई महीने हिरासत में बिताने होंगे। गुणाथिलाका श्रीलंका की टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन हैमस्ट्रिंग की शिकायत के चलते टीम मैच नहीं खेल पाए थे। श्रीलंका क्रिकेट (SC) ने उनके कानूनी बिल को पूरा कर दिया है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी वसूली क्रिकेटर से की जाएगी। मामले में अगली सुनवाई अप्रैल में होने उम्मीद है।
गुणाथिलाका का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
29 साल के श्रीलंकाई ऑलराउंडर 8 टेस्ट मैचों में 18.68 की औसत और 50.08 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बना चुके हैं। 47 वनडे मैचों में वह 35.57 की औसत और 86.82 की स्ट्राइक रेट से 1,601 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 2 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं। 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 16.46 की की औसत और 120.48 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं।