विश्व कप 2023: खराब प्रदर्शन के बीच श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डी सिल्वा का इस्तीफा
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया।
उनका इस्तीफा श्रीलंका के वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड की व्यापक आलोचना के साथ-साथ देश के खेल मंत्री की एक विज्ञप्ति के बाद आया ।
इस विज्ञप्ति में SLC की कार्यकारी समिति को इस्तीफा देने या कठोर कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा गया था। हालांकि, डी सिल्वा ने अपने इस्तीफे का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में श्रीलंका का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 7 में से 2 मैच जीते। -1.162 नेट रन रेट के साथ टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर है।
टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका, दूसरे में पाकिस्तान और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली।
इसके बाद श्रीलंका ने नीदरलैंड और इंग्लैंड को हराया। साथ ही पिछले 2 मुकाबलों में श्रीलंकाई टीम को अफगानिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीम ने हराया।
बयान
क्रिकेट में नहीं होता सरकार का सीधा हस्तक्षेप
खेल मंत्री के साथ SLC के संबंध अक्सर मैत्रीपूर्ण होते हैं, हालांकि कभी-कभी इसमें तीखी नोकझोंक भी देखी जाती है।
श्रीलंका के खेल कानून के अनुसार, देश का खेल मंत्रालय SLC की देखरेख करता है, जैसा कि वह अन्य राष्ट्रीय स्तर के खेल निकायों की करता है।
हालांकि, क्रिकेट के मामले में खेल में सीधे सरकारी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देने की ICC की आधिकारिक नीति ने आमतौर पर मंत्रियों को अपनी शक्ति का प्रयोग करने से रोका है।