श्रीलंका को मिला नया मलिंगा, बल्लेबाज का पैर तोड़ देने वाली यॉर्कर फेंकी, देखें वीडियो
अपनी धाकड़ गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों की नींद हराम करने वाले लसिथ मलिंगा के वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद श्रीलंका की गेंदबाज़ी काफी साधारण हो गई है। हालांकि, मलिंगा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में आज भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। लेकिन अब श्रीलंका को मथीशा पथीराना के रूप में मलिंगा जैसा ही गेंदबाज़ मिल गया है। इस गेंदबाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खतरनाक यॉर्कर गेंदबाज़ी करते हुए दिख रहा है।
घरेलू क्रिकेट के डेब्यू मैच में मलिंगा के क्लोन ने झटके छह विकेट
17 वर्षीय मथीशा पथीराना का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल मलिंगा जैसा ही है। इसके साथ ही वह मलिंगा की तरह ही सटीक यॉर्कर गेंद भी फेंक लेते हैं। श्रीलंका के लिए घरेलू सर्किट के अपने डेब्यू मैच में ट्रिनिटी के लिए खेलते हुए पथीराना ने सिर्फ सात रन देकर छह विकेट लिए। इस दौरान पथीराना का एक्शन और उनकी यार्कर गेंदबाज़ी मलिंगा से भी ज्यादा खतरनाक रही। आप नीचे वीडियो में उनकी गेंदबाज़ी देख सकते हैं।
मलिंगा से मिलता-जुलता है पथीराना का एक्शन
पथीराना का रन-अप और उनका गेंदबाज़ी एक्शन लसिथ मलिंगा से मिलता जुलता ही है, लेकिन उनकी यार्कर गेंदबाज़ी तो मलिंगा से भी खतरनाक लग रही है। अपने स्लिंगी एक्शन और घातक गेंदबाज़ी के कारण पथीराना पहले ही मैच में बल्लेबाज़ों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुए। बता दें कि मलिंगा ने अपने 15 साल के करियर में बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मलिंगा के नाम 500 से ज्यादा विकेट हैं।
देखिए क्यों इस गेंदबाज़ को कहा जा रहा है मलिंगा का क्लोन
श्रीलंका क्रिकेट में नई जान डाल सकते हैं मथीशा पथीराना!
गौरतलब है कि संगाकारा, महेला जयावर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और अब लसिथ मलिंगा के संन्यास लेने के बाद से श्रीलंका क्रिकेट लगभग खत्म हो गया है। हालांकि, मलिंगा श्रीलंका के लिए टी-20 खेल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने दूसरी बार इस फॉर्मेट में चार गेंदो में चार विकेट लिए थे। ऐसे में पथीराना के रूप में श्रीलंका क्रिकेट को एक नई उम्मीद की किरण मिली है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या पथीराना निरंतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
इस खबर को शेयर करें