Page Loader
बांग्लादेश प्रीमियर लीग: श्रीलंका नहीं देगी अपने खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति, जानें कारण
श्रीलंकाई टीम

बांग्लादेश प्रीमियर लीग: श्रीलंका नहीं देगी अपने खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति, जानें कारण

लेखन Neeraj Pandey
Jan 09, 2022
11:00 am

क्या है खबर?

21 जनवरी से शुरु हो रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में श्रीलंका के क्रिकेटर्स हिस्सा नहीं ले सकेंगे। दरअसल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है। छह टीमों के बीच खेली जाने वाली इस लीग में नौ श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खरीदा गया था, लेकिन अब टीमें उनके विकल्प की तलाश शुरु कर चुकी हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

अपडेट

BPL के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेगी SLC

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चीफ एक्सीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने बीते शनिवार को क्रिकबज से बातचीत में कंफर्म किया था कि श्रीलंका अपने खिलाड़ियों को BPL के लिए रिलीज नहीं करेगा। हालिया समय में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड को बिना बताए संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और यह बोर्ड के लिए खतरे की घंटी थी। संभवतः बोर्ड ने इसे भी ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को अनुमति नहीं दी है।

खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों को मिली थी BPL टीमों में जगह

फॉर्च्यून बारीसल ने दनुष्का गुनाथिलका को साइन किया था, लेकिन अब उन्होंने उनकी जगह पर ड्वेन ब्रावो को साइन कर लिया है। इस टीम में गुनाथिलका के अलावा निरोशन डिकवेला को भी जगह मिली थी। कुशल मेंडिस को कोमिला विक्टोरियंस ने खरीदा था। सिलहट सनराइजर्स ने दिनेश चंदीमल और एंजेलो परेरा को साइन किया था। खुलना टाइगर्स ने थिसारा परेरा, भानुका राजपक्षा और सीकुगे प्रसन्ना के रूप में तीन खिलाड़ी साइन किए थे। ढाका ने इसुरु उदाना को लिया था।

नियम

संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए SLC ने बनाया नया नियम

SLC ने अब संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर नया नियम बना दिया है। इस नियम के मुताबिक संन्यास लेने के लिए खिलाड़ियों को तीन महीने पहले ही बोर्ड को अपने विचार के बारे में बताना होगा। इसके अलावा टी-20 लीग्स में खेलने की अनुमति के लिए उन्हें छह महीने का इंतजार भी करना होगा। लंका प्रीमियर लीग में खेलने के लिए खिलाड़ियों को घरेलू सीजन के 80 प्रतिशत मैच खेलने होंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

हाल ही में भानुका राजपक्षे ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बीते शनिवार को दनुष्का गुनाथिलका ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया। ये दोनों ही खबरें श्रीलंका के लिए चौंकाने वाली रहीं।

दक्षिण अफ्रीका

PSL में नहीं खेल सकेंगे दक्षिण अफ्रीका के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी साफ कर दिया है कि वह अपने किसी भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने की अनुमति नहीं देगा। CSA डॉयरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा, "कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को PSL में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी क्योंकि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी। न्यूजीलैंड के अवे दौरे और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए सभी खिलाड़ियों को उपलब्ध रहना होगा।"