
एशिया कप 2022: फाइनल में पाकिस्तान को हराकर छठी बार चैंपियन बनी श्रीलंका, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराते हुए छठी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे (71*) की बदौलत 170/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में मोहम्मद रिजवान (55) की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान जीत हासिल नहीं कर सका।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह श्रीलंका ने हासिल की जीत
श्रीलंका के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 56 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। राजपक्षे (71*) और वनिंदु हसरंगा (36) ने अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पाकिस्तान ने 14वें ओवर तक 93 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म कर दीं।
भानुका राजपक्षे
राजपक्षे ने बनाया अपना दूसरा सर्वोच्च टी-20 इंटरनेशनल स्कोर
पावरप्ले में ही तीन विकेट गिर जाने के बाद मैदान में आने वाले भानुका राजपक्षे ने एक छोर संभाले रखा और बेहतरीन पारी खेली। एक समय श्रीलंका 58 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाग संघर्ष कर रही थी, लेकिन राजपक्षे ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेलते हुए उन्हें मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में राजपक्षे का दूसरा सर्वोच्च स्कोर हो गया है।
बाबर आजम
बाबर के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
बाबर आजम का खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है और फाइनल में भी वह केवल पांच रन ही बना सके। पूरे एशिया कप में बाबर के बल्ले से केवल 68 रन ही निकले हैं। कई देशों के बीच होने वाले टूर्नामेंट में यह किसी कप्तान द्वारा बनाए गए चौथे सबसे कम रन हो गए हैं।
सबसे कम रन बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड पॉल कॉलिंगवुड के नाम है जिन्होंने 2009 टी-20 विश्व कप में केवल 61 रन बनाए थे।
वनिंदु हसरंगा
हसरंगा ने गेंद से किया कमाल
बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले हसरंगा ने गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। टी-20 इंटरनेशनल में हसरंगा 71 विकेट ले चुके हैं। वह लसिथ मलिंगा (107) के बाद इस फॉर्मेट में 70 या उससे अधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बने हैं।
विकेटों के मामले में हसरंगा ने एडम जैंपा की बराबरी की है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (69) को पीछे छोड़ा है।