
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद टीमों की स्थिति
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और 39 रनों से जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जबरदस्त फायदा हुआ है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टॉप-3 में अपनी जगह बना ली है।
टेस्ट चैंपियनशिप का वर्तमान संस्करण काफी करीबी रहा है और लगभग हर मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव देखने को मिला है।
आइए जानते हैं अंक तालिका का ताजा हाल।
लेखा-जोखा
इस तरह श्रीलंका ने जीता था दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (145*) और मॉर्नश लाबूशेन (104) की बदौलत 364 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने चंदीमल (206*) की बदौलत 554 रन बनाते हुए 190 रनों की बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वे 151 के स्कोर पर सिमट गए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे प्रभात जयसूर्या ने दोनों पारियों में छह-छह विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया पहला स्थान
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया 77.78 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर था, लेकिन इस मैच में करारी हार के बाद उन्हें काफी नुकसान हुआ है। अब वे 70 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका 71.43 अंक प्रतिशत के साथ एक स्थान के फायदे पर है और पहले स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहली हार थी।
श्रीलंका
तीसरे स्थान पर पहुंची श्रीलंका
श्रीलंका की टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है और वे छठे स्थान से उठकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के पास फिलहाल 54.17 अंक प्रतिशत है और वे भारत तथा पाकिस्तान से आगे हो गए हैं।
भारतीय टीम 52.08 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें और पाकिस्तान 52.38 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। श्रीलंका ने वर्तमान टेस्ट चैंपियनशिप में चौथा मैच जीता है।
अन्य टीमें
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
50 प्रतिशत अंकों के साथ वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है। उन्होंने चार मैच जीते हैं और तीन गंवाए हैं। 33.33 अंक प्रतिशत के साथ इंग्लैंड सातवें स्थान पर है।
चैंपियनशिप के पहले संस्करण की विजेता रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम 25.93 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम 13.33 अंक प्रतिशत के साथ आखिरी स्थान पर है। उन्होंने 10 में से आठ मैच गंवाए हैं।