विश्व कप पर प्रदूषण का साया, बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने भी रद्द किया अभ्यास सत्र
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का समाना श्रीलंका टीम से होगा।
यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए दोनों टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
ऐसे में शुक्रवार को बांग्लादेश टीम ने अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था तो शनिवार को श्रीलंका ने भी डॉक्टरों की सलाह पर अपना प्रशिक्षण सत्र रद्द कर दिया।
बता दें कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई है।
प्रदूषण
400 से ऊपर पहुंचा दिल्ली का AQI
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है।
ICC के प्रवक्ता ने ESPN क्रिकइन्फो से कहा, "स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ICC और BCCI सभी प्रतिभागियों के हितों को गंभीरता से लेते हैं और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं। हम स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं।"
AQI के शनिवार को ज्यादा गंभीर होने की संभावना है और मंगलवार तक ऐसा ही हाल रहेगा।
बयान
बांग्लादेश के क्रिकेट निदेशक ने दिया था यह बयान
बांग्लादेश के टीम निदेशक खालिद महमूद ने कहा था, "खराब होते हालात के कारण हमने जोखिम नहीं उठाया। हमारे पास 2 और प्रशिक्षण दिन हैं। हममें से कुछ को खांसी हो गई है, इसलिए हमने जोखिम नहीं उठाया। हम बीमार नहीं होना चाहते हैं। हमें नहीं पता कि चीजें बेहतर होंगी या नहीं, लेकिन हमारे पास प्रशिक्षण के लिए और दिन हैं।"
टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने अब तक 1 और श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं।