IPL में SRH और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
MI ने इस सीजन 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम को जीत और 7 में हार मिली है।
SRH ने IPL 2024 में 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है।
आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
SRH के खिलाफ MI ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
IPL के इतिहास में SRH और MI के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। SRH को 10 मैच में जीत मिली है और 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी। पहले मैच में SRH की टीम को 31 रन से शानदार जीत मिली थी।
IPL 2023 में दोनों टीम 2 बार आमने-सामने हुई थी और दोनों मैचों में MI को जीत मिली थी।
प्रदर्शन
SRH से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से मयंक अग्रवाल ने MI के खिलाफ 18 मैचों में 149.30 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 83 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
राहुल त्रिपाठी ने 25.22 की औसत से 227 रन बनाए हैं। MI के खिलाफ SRH के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 19 मैचों में 6.92 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
मुंबई से इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
MI की मौजूदा टीम से रोहित शर्मा ने SRH के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ 22 मैचों में 22.89 की औसत से 435 रन बनाए हैं।
ईशान किशन ने 12 मैचों में 31.33 की औसत से 376 रन बनाए हैं।
MI की मौजूदा टीम से जसप्रीत बुमराह ने SRH के खिलाफ 14 मैचों में 24.43 की गेंदबाजी औसत से 16 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
स्टेडियम
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
वानखेड़े अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमें कुल 7 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें SRH ने 2 जीत दर्ज की है और MI को 5 मुकाबलों में जीत मिली है।
इस मैदान पर MI का सबसे बड़ा स्कोर 234 रन रहा है। टीम का सबसे छोटा स्कोर 87 रन रहा है।
SRH ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 200 रन बनाया है। उनका सबसे छोटा स्कोर 118 रन है।