
IPL 2024: SRH बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा।
LSG ने इस सीजन 11 मुकाबले खेले हैं। 6 मैच में टीम को जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। SRH को 6 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
SRH के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी
IPL 2024 में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। सभी मैच में LSG को जीत मिली है। 1 भी मैच SRH अपने नाम नहीं कर पाया है।
IPL 2023 में दोनों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी। पहले मैच को LSG ने 5 विकेट और दूसरे मुकाबले को उन्होंने 7 विकेट से अपने नाम किया था।
IPL 2022 में एकमात्र मुकाबला LSG ने 12 रन से जीता था।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है SRH
SRH की टीम की बल्लेबाजी इस सीजन कमाल की रही है। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बोला है। मध्यक्रम में युवा सनसनी नितीश रेड्डी कमाल कर रहे हैं।
ऐसे में पैट कमिंस अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है LSG
LSG को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में LSG को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।
संभावित एकादश: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और मयंक यादव।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
LSG: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह और प्रेरक मांकड़। SRH: जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल और फजलहक फारूकी।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
हेड ने पिछले 9 मुकाबले में 194.11 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए हैं। क्लासेन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 189.32 की स्ट्राइक रेट से 337 रन निकले हैं।
राहुल ने पिछले 10 मैच में 142.91 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं। स्टोइनिस ने पिछले 10 मुकाबलों में 349 रन बनाए हैं।
नटराजन ने पिछले 8 मैच में 15 विकेट और नवीन ने पिछले 6 मैच में 8 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन और नितीश रेड्डी।
गेंदबाज: पैट कमिंस, टी नटराजन और मोहनिस खान।
SRH और LSG के बीच होने वाला यह मैच 8 मई को हैदराबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।