IPL 2019 Match 30: दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी हैदराबाद, संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 30वां मैच, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 14 अप्रैल को रात 08:00 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली चार जीत के साथ जहां प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं SRH तीन जीत के साथ प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है। दोनों ही टीमों की नज़रे इस मैच को जीत कर अंक तालिका में ऊपर जाने पर रहेंगी। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
SRH और DC के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो हैदराबाद, दिल्ली से काफी आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैच SRH ने जीते हैं, तो सिर्फ 4 मैचों में ही दिल्ली को जीत मिली है।
केन विलियमसन की हो सकती है वापसी
इस मैच में केन विलियमसन और शाहबाज नदीम की वापसी हो सकती है। ऐसे में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और दीपक हुडा को बाहर बैठना पड़ सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर केन विलियमसन, चार नंबर पर मनीष पांडे और पांच नंबर पर विजय शंकर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। 6 नंबर पर यूसुफ पठान और सात नंबर पर राशिद खान फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है SRH
घरेलू मैदान पर एक बार फिर SRH तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है। इसका मतलब है कि एक बार फिर संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार एक्शन में दिख सकते हैं। स्पिन की ज़िम्मेदारी शाहबाज़ नदीम पर रह सकती है।
बल्लेबाज़ी है दिल्ली की मज़बूत कड़ी
दिल्ली के लिए इस मैच में भी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर नज़र आएंगे। दिल्ली के लिए इस मैच में टॉप तीन का रन बनाना बेहद ज़रूरी है। तभी चार नंबर पर ऋषभ पंत खुलकर अपने शॉट खेल पाएंगे। पांच नंबर पर कॉलिन इंगराम का खेलना तय है। वहीं 6 नंबर पर क्रिस मॉरिस और सात नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी में हो सकता है एक बदलाव
पिच के देखते हुए इस मैच में कीमो पॉल की जगह संदीप लमिछाने को मौका मिल सकता है। संदीप और राहुल तेवतिया स्पिन विभाग संभाल सकते हैं। साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा के साथ ईशांत शर्मा पेस अटैक संभाल सकते हैं।
SRH और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शाहबाज नदीम, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल। DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इंगराम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, संदीप लमिछाने, कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा।
SRH बनाम DC: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ। विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो 2 ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, विजय शंकर। गेंदबाज़- कगीसो रबाडा, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।