SRH बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 44वें मैच में गुरुवार को शाम 07:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। शारजाह में होने वाले इस मैच में SRH के सामने CSK की कठिन चुनौती रहने वाली है, जो अपने पिछले तीन मैच जीत चुकी है और शानदार लय में नजर आ रही है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
शानदार लय में चल रही है
अब तक रुतुराज गायकवाड़ और डु प्लेसिस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम को मध्यक्रम में सुरेश रैना और एम एस धोनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ये दोनों बल्लेबाज अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। जीत की राह पर चल रही CSK बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: गायकवाड़, डु प्लेसिस, मोइन, रायुडू, रैना, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, कर्रन, शार्दुल, दीपक और हेजलवुड।
पिछले मैच में जीती है हैदराबाद
बीते सोमवार को SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। पिछले मैच में SRH ने डेविड वार्नर की जगह जेसन रॉय को मौका दिया और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने चयन को सही ठहराया। अगले मैच में भी SRH अपनी विजयी एकादश के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: रॉय, साहा (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), गर्ग, अभिषेक, समद, होल्डर, राशिद, भुवनेश्वर, संदीप और कौल।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2021 में CSK का सफर शानदार रहा है। धोनी की अगुवाई में टीम ने 10 में से आठ मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर मौजूद है। अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी CSK इस बार भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं SRH ने इस सीजन में निराशजनक प्रदर्शन किया है। अपने 10 में से सिर्फ दो मैच जीत चुकी SRH फिलहाल तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर स्थित है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: केन विलियमसन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस और जेसन रॉय। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और जेसन होल्डर। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, दीपक चाहर और खलील अहमद। SRH और CSK के बीच होने वाला यह मैच 30 सितंबर (गुरुवार) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।