IPL 2020: सनराइज़र्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान, एक साल रहे थे बैन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का बिगुल बज गया है। इस बार यह लीग 29 मार्च से 24 मई के बीच खेली जाएगी। भले ही इस लीग के आगाज़ में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त रह गया है, लेकिन सभी टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच खबर आई है कि सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2020 के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को दोबारा अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
हम IPL 2020 की ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे- वॉर्नर
वॉर्नर ने कहा, "मैं IPL 2020 में कप्तानी के लिए रोमांचित हूं। एक बार फिर टीम की अगुवाई करने का मौका देने के लिए मैं आप का आभार व्यक्त करता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं। इन दोनों ने पिछले दो सालों में जिस तरह टीम का नेतृत्व किया, वो शानदार था। मैं मैनेजमेंट को एक बार फिर धन्यवाद देना चाहूंगा। हम IPL 2020 की ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।"
2016 में अपनी कप्तानी में SRH को खिताब जिता चुके हैं वॉर्नर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2016 में डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद को इस लीग का खिताब जिता चुके हैं। इसके बाद 2017 में भी वह SRH के कप्तान थे, लेकिन बॉल टेंपरिंग प्रकरण में दोषी सिद्ध होने के बाद IPL 2018 में वह इस लीग का हिस्सा नहीं थे। वॉर्नर की गैर-मौजूदगी में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को SRH का कप्तान बनाया गया था। विलियमसन 2018 और 2019 में SRH के कप्तान रहे थे।
SRH के लिए शानदार रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन
वॉर्नर IPL 2014 में SRH के साथ जुड़े थे। इस सीज़न वॉर्नर ने 48.00 की औसत 528 रन बनाए थे। वॉर्नर के इस प्रदर्शन के बाद IPL 2015 में SRH ने उन्हें कप्तान बना दिया था। इस सीज़न वॉर्नर के बल्ले से 43.23 की औसत से 562 रन निकले थे। IPL 2016 में SRH को खिताब जिताने वाले वॉर्नर ने 848 रन बनाए। इसके बाद वॉर्नर ने IPL 2017 में 641 और IPL 2019 में 692 रन बनाए।
तीन बॉर ऑरेंज कैप जीत चुके हैं वॉर्नर
वॉर्नर इस लीग में तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। वह IPL 2015, IPL 2017 और IPL 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। इसके साथ ही वॉर्नर इस लीग के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। IPL के 126 मैचों में वॉर्नर के नाम 43.17 की औसत से 4,706 रन हैं। इस लीग में वॉर्नर अब तक चार शतक और 44 अर्धशतक लगा चुके हैं।