#KKRvSRH: रसेल के आगे बौनी साबित हुई वॉर्नर की तूफानी पारी, KKR ने दर्ज की जीत
IPL 2019 के सुपर संडे के पहले मुकाबले में KKR ने SRH को 6 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी SRH की टीम ने डेविड वार्नर (85) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवरों में 3 विकेट पर 181 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में कोलाकाता ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। KKR के लिए नितीश राणा ने 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मैच के आंकड़ों पर एक नज़र।
नितीश राणा ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
182 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और 7 रन पर ही विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन पवेलियन लौट गए थे। उसके बाद नितीश राणा ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। राणा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। राणा ने उथप्पा (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। अंत में रसेल ने 49 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
IPL में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने वॉर्नर
बॉल टेंपरिंग के कारण पिछला सीज़न मिस करने वाले डेविड वॉर्नर ने इस सीज़न के पहले मैच में शानदार 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में वॉर्नर ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही वॉर्नर IPL में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वॉर्नर (37) ने गौतम गंभीर (36) को पीछे छोड़ यह कार्तिमान हासिल किया। वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए बेयरस्टो (39) के साथ मिलकर 118 रनों की साझेदारी की।
एक बार फिर विजय शंकर ने दिखाया दमखम
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी SRH ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन वॉर्नर और बेयरस्टो के आउट होने के बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई थी। लेकिन तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे विजय शंकर ने 24 गेंदो में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 181 तक पहुंचा दिया। वहीं पांच नंबर पर बैटिंग करने आए मनीष पांडे 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
रोमांचक मुकाबले में इस तरह KKR को मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करते समय एक समय KKR के 118 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे और उसे 33 गेंदो पर 64 रनों की ज़रूरत थी। उसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अकेले दम पर KKR को मैच जिता दिया। रसेल ने 19 गेंदो में 49* रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में रसेल ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इससे पहले गेंदबाज़ी में भी रसेल 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।