LOADING...
IPL 2020: DC को हराकर SRH ने हासिल की पहली जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2020: DC को हराकर SRH ने हासिल की पहली जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 29, 2020
11:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनों से हरा दिया है। बता दें कि यह SRH की इस सीजन की पहली जीत और DC की पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने जॉनी बेयरेस्टो (53) की बदौलत 162/4 का स्कोर खड़ा किया था। राशिद खान ने 14 रन देकर तीन विकेट लेते हुए DC की पारी 147/7 रनो पर रोक दी। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।

SRH

अब तक इस सीजन बाउंड्री से सबसे कम रन बनाने वाली टीम है SRH

SRH के बल्लेबाजों ने आज के मैच में केवल 15 बाउंड्री लगाई जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल हैं। IPL 2020 में अब तक SRH सबसे कम (46.3) प्रतिशत रन बाउंड्री से बनाने वाली टीम है जबकि उन्होंने 53.7 प्रतिशत रन बिना बाउंड्री के बनाए हैं। आज के मैच में SRH ने कुल 33 डॉट गेंदें खेली। इससे पहले के दो मैचों में उन्होंने 48 और 40 डॉट गेंदे खेली थी।

जानकारी

50 मैचों में कप्तानी करने वाले नौवे खिलाड़ी बने वार्नर

डेविड वार्नर ने SRH के कप्तान के तौर पर अपने 50 मैच पूरे कर लिए हैं। वह IPL में कप्तान के तौर पर 50 मैच पूरे करने वाले नौवे खिलाड़ी हैं।

Advertisement

कगीसो रबाडा

लगातार 10वें मैच में रबाडा ने लिए कम से कम दो विकेट

कगीसो रबाडा ने एक बार फिर दिल्ली के लिए अंतिम ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर्स में 21 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए। यह लगातार 10वां IPL मैच है जिसमें रबाडा ने कम से कम दो विकेट हासिल किए हैं। रबाडा ने पिछले 10 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं जिसमें दो बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

Advertisement

पहली पारी

SRH के लिए बेयरेस्टो और विलियमसन ने खेली अहम पारियां

SRH के लिए डेविड वार्नर (45) और जॉनी बेयरेस्टो (53) की ओपनिंग जोड़ी ने 9.3 ओवर्स में 77 रनो की साझेदारी की थी। इसके बाद केन विलियमसन ने 26 गेंदों में 41 रनो की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को 150 का स्कोर पार कराया। डेब्यू कर रहे अब्दुल समद ने सात गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए दिल्ली के लिए रबाडा और अमित मिश्रा ने सबसे अधिक 2-2 विकेट हासिल किए।

जानकारी

UAE में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर्स में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वह UAE में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह SRH को मिली जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने डेविड वार्नर (45) और जॉनी बेयरेस्टो (53) की बदौलत 162/4 का स्कोर खड़ा किया था। रबाडा और मिश्रा ने DC के लिए सबसे अधिक 2-2 विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करने उतरी DC ने पहले ओवर में ही पृथ्वी शॉ का विकेट गंवाया। शिखर धवन (34) और ऋषभ पंत (28) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन राशिद ने तीन विकेट लेकर SRH को जीत दिलाई।

Advertisement