
IPL के इतिहास में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बीते बुधवार (7 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हरा दिया।
उस मैच में KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 18 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।
इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 100 विकेट भी पूरे किए।
इस बीच IPL में सबसे तेज (सबसे कम मैचों में) 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
वरुण चक्रवर्ती, अमित मिश्रा, और राशिद खान (83-83 मैच)
चक्रवर्ती अब 83 मैचों में 100 IPL विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं।
उन्होंने अमित मिश्रा (2014) और राशिद खान (2022) की बराबरी की है।
चक्रवर्ती के नाम 23.41 की औसत से 100 विकेट हैं, जिसमें 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं।
मिश्रा ने 154 मैचों (23.98) में 166 विकेट लेकर संन्यास लिया, जबकि अफगान स्पिनर के नाम 132 मैचों में 23.09 की औसत से 157 विकेट हैं।
#2
युजवेंद्र चहल (84 मैच)
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
चहल ने 2019 में 84 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ था।
वह लीग इतिहास में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 23.14 की औसत से 14 विकेट हैं।
कुल मिलाकर, भारतीय लेग स्पिनर ने 171 मैचों में 22.49 की औसत से 219 विकेट लिए हैं, जिसमें 1 पारी में 5 विकेट हॉल शामिल हैं।
#3
सुनील नरेन (86 मैच)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन 86 मैचों में 100 IPL विकेट ले चुके हैं। उन्होंने IPL 2018 सत्र के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।
वह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे।
KKR के इस अनुभवी स्पिनर के नाम अब 188 मैचों में 25.68 की औसत से 190 विकेट हैं।
उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है।