स्पिनर नाथन लियोन के घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में कैसे हैं आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर से पर्थ में टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की पिचें मुख्य रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं, लेकिन लियोन के कौशल को भी नकारा नहीं जा सकता। आइए घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ लियोन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
घरेलू मैदानों पर पाकिस्तान के खिलाफ लिए 18 विकेट
लियोन ने घरेलू मैदानों पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने इन मैचों में 41.66 की गेंदबाजी औसत से 18 विकेट लिए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 115 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। श्रीलंका (43.90) एकमात्र टीम है जिसके खिलाफ घरेलू मैदान पर लियोन का औसत पाकिस्तान से अधिक है। आगामी सीरीज में लियोन को बाबर आजम और शान मसूद के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।
लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए हैं 45 विकेट
लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 12 टेस्ट मैचों में 46.57 की औसत से 45 विकेट लिए हैं। इसमें उनके 2 पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं। इस प्रारूप में किसी भी अन्य टीम के खिलाफ उनका औसत 40 से अधिक नहीं है। पाकिस्तान की धरती पर इस गेंदबाज ने 3 टेस्ट मैचों में 44.91 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनके शेष 15 विकेट (4 टेस्ट) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आए हैं।
500 टेस्ट विकेट लेने के करीब लियोन
लियोन ने 122 टेस्ट मैचों में 31.01 की औसत से 496 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 23 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। 4 विकेट और लेते ही वह 500 विकेट के क्लब में शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के साथ शामिल हो जाएंगे। मुथैया मुरलीधरन (800), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), और कर्टनी वॉल्श (519) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।
लियोन के नाम दर्ज है खास उपलब्धि
इस साल की शुरुआत में लियोन लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले विशेषज्ञ गेंदबाज बने थे। ओवरऑल वह एलन बॉर्डर (153 टेस्ट) और मार्क वॉ (107) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने। इस सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (159) पहले नंबर पर हैं। लगातार 100 टेस्ट खेलने के बाद लियोन पिंडली की चोट के चलते एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे।