भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भी नहीं देखने पहुंचे दर्शक, खाली सीटों की तस्वीरें वायरल
एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका। रविवार, 10 सितंबर को जब दोनों टीमें आमने-सामने आईं तब भी बारिश ने मैच में खलल डाली। इस मुकाबले को दर्शकों का भी भरपूर साथ नहीं मिला। बारिश की आशंका के चलते दोनों टीमों के प्रशंसकों ने मैदान न जाना ही उचित समझा। ऐसे में खाली सीटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच में खचाखच भरते हैं मैदान
भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में दर्शकों की कमी शायद ही देखी गई हो। इन महामुकाबले के लिए प्रशंसकों को हमेशा से इंतजार रहा है। जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, मैदान खचाखच भरे नजर आते हैं। हालांकि, सुपर-4 के तीसरे मैच में स्थिति इसके उलट नजर आई। इससे पहले एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भारत की टक्कर पाकिस्तान से हुई थी। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन पर सिमट गई थी।
भारत बनाम पाकिस्तान मैचों के आंकड़े
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 133 बार भिड़ंत हो चुकी है। भारत ने इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 73 मैच जीतते हुए अपना पलड़ा भारी रखा है। दोनों के बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। दोनों टीमों के बीच तटस्थ स्थानों पर 76 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 33 और पाकिस्तान ने 40 जीते हैं। साथ ही 3 मैच बेनतीजा रहे।