टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने साउथी, शाकिब की बराबरी की
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद कीवी कप्तान टिम साउथी ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दूसरे टी-20 में अर्यांश शर्मा (0) के रूप में इकलौता विकेट हासिल किया। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
साउथी ने शाकिब की बराबरी की
साउथी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब की बराबरी कर ली है। साउथी के अब 109 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.11 की औसत के साथ 140 विकेट हो गए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 8.15 का रहा है। वहीं शाकिब की बात करें तो उन्होंने 117 मैचों में 20.49 की औसत और 6.79 की इकॉनमी रेट से 140 ही विकेट लिए हुए हैं। इस सूची में राशिद खान (130) तीसरे स्थान पर हैं।
पहले टी-20 में साउथी ने चटकाए थे 5 विकेट
इससे पहले सीरीज के पहले टी-20 में साउथी ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने दुबई में खेले गए पहले टी-20 मैच में 25 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उस मैच के दौरान साउथी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई थी। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
मौजूदा सीरीज में फिलहाल शीर्ष पर हैं साउथी
इस समय खेली जा रही टी-20 सीरीज में फिलहाल साउथी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनके आस-पास कोई अन्य गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने इस सीरीज के अपने 2 मैचों में 9.50 की औसत के साथ 6 विकेट लिए हुए हैं। उनके बाद अयान अफजल खान और मिचेल सैंटनर हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए हुए हैं।
UAE ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
दूसरे टी-20 मैच में UAE ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह UAE की कीवी टीम के खिलाफ किसी भी प्रारूप में पहली जीत है। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 143 रनों के लक्ष्य को UAE ने कप्तान मुहम्मद वसीम (55) और आसिफ खान (48*) की पारियों की बदौलत हासिल किया। अब सीरीज का आखिरी मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा।