त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, 6 नए खिलाड़ियों को मौका
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने 10 फरवरी को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के अपने पहले मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा की है।
इस टीम का नेतृत्व तेम्बा बावुमा ही करेंगे और इसमें 6 नए खिलाड़ी शामिल हैं।
बता दें कि नए चेहरों में मैथ्यू ब्रीट्जके, मीका-ईल प्रिंस, गिदोन पीटर्स, ईथन बॉश, सेनुरन मुथुसामी और मिहलाली मपोंगवाना शामिल हैं।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
खिलाड़ी
गेराल्ड कोएत्जी की नहीं हो सकी वापसी
गेराल्ड कोएत्जी अब भी चोटिल हैं और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में वापस नहीं आ सके हैं।
चोट के कारण उन्हें SA20 के दौरान बाहर कर दिया गया था। वहीं त्रिकोणीय सीरीज के लिए चयनित हुई प्रारंभिक टीम में जूनियर डाला, वियान मुल्डर, जेसन स्मिथ और काइल वेरिन भी चुने गए हैं।
बता दें कि त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच 10 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इस सीरीज की तीसरी टीम पाकिस्तान है।
जानकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ और काइल वेरिन।
खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे महाराज और क्लासेन
केशव महाराज और हेनरिक क्लासेन त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ये दोनों खिलाड़ी इस समय SA20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के 12 फरवरी को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होने की संभावना है।
इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के बचे हुए मैचों के लिए अंतिम टीम की घोषणा 9 फरवरी को की जाएगी।
प्रमुख खिलाड़ी
ये प्रमुख खिलाड़ी नहीं लेंगे त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा
मार्को येंसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन सभी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है।
ये प्रमुख खिलाड़ी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे और 14 फरवरी को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि अगर प्रोटियाज टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंचने में सफल होती है तो 14 फरवरी को कराची में ही फाइनल मैच होना है।