टी-20 विश्व कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, एडेन मार्करम करेंगे कप्तानी
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने एडेन मार्करम की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें कगिसो रबाडा और क्विंटन डिकॉक जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा CSA ने नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में नामित किया है। आइए विश्व कप के लिए प्रोटियाज टीम पर एक नजर डालते हैं।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके डिकॉक और नोर्खिया पर CSA ने जताया भरोसा
दिलचस्प रूप से CSA ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जा चुके क्विंटन डिकॉक और नोर्खिया को विश्व कप की टीम में जगह दी है। डिकॉक ने विश्व कप 2023 के बाद से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके थे और अब सिर्फ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। नोर्खिया की बात करें तो वह आखिरी बार सितंबर 2023 में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अनकैप्ड रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को भी विश्व कप की टीम में जगह मिली है। इन्हें हाल ही में SA20 टूर्नामेंट में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से फायदा मिला है। रिकेल्टन ने MI केप टाउन के लिए 58.88 की औसत और 173.77 की स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे। वह उस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। बार्टमैन ने गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए 8 मैचों में 18 विकेट लिए थे।
तेम्बा बावुमा को नहीं मिला मौका
तेम्बा बावुमा को विश्व कप की टीम में नहीं चुना गया है। वह सितंबर 2023 में आखिरी बार किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले थे। बावुमा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 36 मैच खेले हैं, जिसमें 21.61 की औसत और 118.16 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ 1 अर्धशतक ही लगा सके हैं। अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 131 मैचों में 2,653 रन बनाए हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येंसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।