
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, इन्हें मिला मौका
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने अपनी टीम की घोषणा की है। एडेन मार्करम टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि तेम्बा बावुमा वनडे टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को दोनों टीमों में मौका मिला है। आइए दक्षिण अफ्रीका की टीमों पर एक नजर डालते हैं।
चयन
इन खिलाड़ियों को दोनों टीमों में मिला मौका
ब्रेविस के अलावा लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और प्रेनेलन सुब्रायन को दोनों टीमों में मौका मिला है। 31 वर्षीय सुब्रायन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोई भी टी-20 या वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वहीं, प्रीटोरियस ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू नहीं किया है। इनके साथ ही बल्लेबाजों में एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स, साथ ही तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा दोनों टीमों में शामिल हैं।
बयान
अहम होगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा- शुक्री कॉनराड
दक्षिण अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने कहा, "WTC फाइनल के बाद आराम करने के बाद हमारे सीनियर खिलाड़ियों का टीम में वापस लौटना सुखद है। उनके अनुभव के चलते हम दोनों प्रारूपों में मजबूत टीम चुन पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप और 2027 में घरेलू मैदान पर होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के लिए हमारी टीम को आकार देने में अहम भूमिका निभाएगी।"
टीमें
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टी-20 और वनडे टीमें
दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन और रस्सी वैन डेर डूसन। वनडे टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और प्रेनेलन सुब्रायन।
सीरीज
10 अगस्त से शुरू होगी टी-20 सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 10 अगस्त को होने वाले टी-20 मैच से हो जाएगी। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 12 अगस्त और तीसरा टी-20 मैच 16 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद 19 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी। आखिर में 22 और 24 अगस्त को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। टी-20 और वनडे सीरीज के मैच डार्विन, केर्न्स और मैके में खेले जाएंगे।