नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, पार्नेल की हुई वापसी
इसी महीने नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान किया गया है। नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। बावुमा की गैरमौजूदगी में केशव महाराज को कप्तान बनाया गया है। वहीं 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज वेन पार्नेल की लम्बे समय के बाद वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी वनडे जून 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। एक नजर डालते हैं टीम पर।
सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के चलते पार्नेल को मिला मौका- विक्टर
पार्नेल की वापसी संकेत है कि दक्षिण अफ्रीका उन खिलाड़ियों को फिर से मौका दे सकता है, जिन्होंने कोलपैक डील साइन करने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को छोड़ दिया था। दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर ने क्रिकइंफो को बताया, "हमने कोलपैक से लौटने वाले खिलाड़ियों को लेकर कहा है कि जब वे घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो हम उन पर विचार करेंगे। सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के चलते अनुभवी पार्नेल को अवसर मिला है।"
ऐसा रहा पार्नेल का हालिया प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में 'CSA प्रोविंशियल कप' 2021-22 में पार्नेल ने चार मैचों में 26.20 की औसत से पांच विकेट लिए थे। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर तीन विकेट लेना रहा था। वेस्टर्न प्रोविंशियल से खेलने वाले पार्नेल इस टूर्नामेंट में गेंद से ज्यादा बल्ले से प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने 34.66 की औसत और 226.08 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए थे।
अनकैप्ड जुबैर हमजा और रयान रिकेल्टन को भी मिला मौका
वनडे सीरीज में बावुमा के अलावा एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक, रस्सी वैन डेर डूसन, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया को भी आराम दिया गया है। अनकैप्ड जुबैर हमजा और रयान रिकेल्टन को भी टीम में मौका मिला है। वह अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। इनके अलावा खाया जोंडो, डेरिन डुपाविलॉन और सिसांडा मगला की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। ये तीनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ हुई पिछली वनडे सीरीज में टीम में नहीं थे।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम और दक्षिण अफ्रीका की टीम
वनडे सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर को हो जाएगी। इसके बाद दूसरा वनडे 28 नवंबर और तीसरा वनडे 01 दिसंबर को खेला जाएगा। पूरी वनडे सीरीज सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम: केशव महाराज (कप्तान), डेरिन डुपाविलॉन, जुबैर हमजा, रीजा हेंड्रिक्स, सिसांडा मागाला, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, वेन पार्नेल, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स और खाया जोंडो।