गंभीर बीमारियों से जूझ रहा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर अब मिला कोरोना वायरस पॉजिटिव
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में फैला है और इसके कारण लगभग पूरा विश्व लॉकडाउन में है।
लगातार कोरोना से बचाव करने की कोशिशों के बीच भी इसके मामले काफी तेजी से फैल रहे हैं और इसकी चपेट में कुछ क्रिकेटर्स भी आ चुके हैं।
ताजा मामला दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर से जुड़ा है जो पिछले साल से ही बीमार चल रहा है और अब वह कोरोना वायरस पॉजिटिव भी पाया गया है।
जानकारी
कोरोना से पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे हैं न्क्वेनी
25 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर सोलो न्क्वेनी पिछले साल जुलाई से ही Guillan-Barre Syndrome से पीड़ित हैं।
उन्होंने ट्वीट करके खुद को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात बताई है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पिछले साल मुझे GBS हुआ और मैं 10 महीनों से इस बीमारी से जूझ रहा हूं। मुझे टीबी हुआ, मेरे लिवर और किडनी फेल हो गए। आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे नहीं पता मेरे साथ ही सब क्यों हो रहा है।"
संघर्ष
चंदे के पैसों से स्वदेश लौट सके थे न्क्वेनी
जुलाई में बीमार पड़ने के बाद अक्टूबर में वह बोलने में सक्षम हो सके थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका लौटने की अनुमति मिली थी, लेकिन उनके पास वापस आने के पैसे नहीं थे।
80,000 पौंड की रकम के लिए उनके एजेंट ने एक कैंपेन चलाया जिसके तहत 3,125 पौंड की रकम जुटाई गई।
हालांकि, एक अनजान व्यक्ति ने शेष राशि चुकाई और वह एयर एंबुलेंस के जरिए अपने देश लौटे थे।
प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है न्क्वेनी का प्रदर्शन
2012 में दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले न्क्वेनी ईस्टर्न के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
उन्होंने 36 फर्स्ट-क्लास मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 735 रन बनाने के अलावा 60 विकेट लिए हैं। अपने आखिरी मैच में उन्होंने सात नंबर पर 95 रनों की पारी खेली थी।
44 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 426 रन बनाए और 46 विकेट लिए हैं। 34 टी-20 में 137 रन बनाने के साथ उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
कोरोना
कोरोना से जा चुकी है एक पूर्व क्रिकेटर की जान
पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर 50 वर्षीय जफर सरफराज की कोरोना वायरस ने जान ले ली थी।
उन्होंने पेशावर के लिए 15 फर्स्ट-क्लास मैचों में 616 रन बनाए हैं। 1994 में संन्यास लेने से पहले उन्होंने छह वनडे मैचों में भी 96 रन बनाए हैं।
37 वर्षीय स्कॉटलैंड के पूर्व ऑफ-स्पिनर माजिद हक कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।
उन्होंने 20 मार्च को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।
जानकारी
विश्व और दक्षिण अफ्रीका में यह है कोरोना की स्थिति
पूरे विश्व में कोरोना से लगभग 40 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इससे लगभग दो लाख 70 हजार लोगों की जान जा चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 8,232 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है।