इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका का एक खिलाड़ी मिला कोरोना पॉजिटिव
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज से ठीक पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने उस खिलाड़ी के नाम की पुष्टि नहीं की है। वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी के अलावा दो अन्य करीबी खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में रखा गया है।
तीन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है- CSA
CSA ने एक बयान जारी कर खिलाड़ियों के आइसोलेशन की खबर दी है। बोर्ड ने कहा, 'एक खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जबकि दो अन्य खिलाड़ी उनके काफी करीबी हैं। ऐसे में बिना कोई जोखिम लिए इन तीनों खिलाड़ियों को मेडिकल टीम के हवाले कर दिया गया है। प्रोटोकॉल के मुताबिक इन खिलाड़ियों को केपटाउन में आइसोलेशन में रखा गया है जहां मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी।'
किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं किया जाएगा- बोर्ड
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी खिलाड़ी आइसोलेशन में गए हैं, उनकी जगह पर कोई अन्य खिलाड़ी टीम से नहीं जुड़ेगा। बोर्ड ने आगे कहा, 'इस स्टेज पर किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं किया जाएगा। हालांकि, 21 नवंबर को होने वाले अभ्यास मैचों के लिए दो नए खिलाड़ियों को खेमे में शामिल किया जाएगा।' सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कई बार टेस्ट होगा, जिसके बाद ही वह बायो बबल वातावरण में प्रवेश करेंगे।
ये है दक्षिण अफ्रीका की टीम
क्विंटन डि कॉक की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार से है। दक्षिण अफ्रीका की 24 सदस्यीय टीम: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, फाफ डू प्लेसिस, ब्योर्न फोर्टुइन, ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी न्गीदी, एनरिच नॉर्खिया, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जॉन स्मट्स, ग्लेंटन स्टुअरमैन, पाइट वैन बिलजोन, रासी वान डर डूसेन और काइल वेर्रेने।
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। 27 नवंबर को होने वाले पहले मैच के साथ टी-20 सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मैच क्रमशः 29 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज के ठीक बाद तीन वनडे मैच क्रमशः 4, 6 और 9 दिसंबर को खेले जाने हैं।