दक्षिण अफ्रीका ने एशिया में 10 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज, बांग्लादेश को हराया
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में एडेन मार्करम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पारी और 273 रनों से हरा दिया। इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज को उसने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। साल 2014 के बाद यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एशिया में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 576/6 का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया था। टोनी डी जोरजी (177), ट्रिस्टन स्टब्स (106) और वियान मुल्डर (105) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। तैजुल इस्लाम को 5 विकेट मिले, लेकिन उन्होंने 198 रन खर्च कर दिए। बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 159 रन पर खत्म हो गई। इसके बाद वे फॉलोऑन खेलने के लिए उतरे और केवल 143 रन ही बना पाए। केशव महाराज ने में 5 विकेट लिए।
टोनी डी जोरजी का पहला शतक
मैच में टोनी डी जोरजी ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 269 गेंदों का सामना किया और 177 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा। इस मुकाबले से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रन था। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 14 पारियों में 39.71 की औसत से 550 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
स्टब्स की शानदार पारी
स्टब्स ने 198 गेंदों का सामना किया और 106 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। इस खिलाड़ी ने जोरजी के साथ तीसरे विकेट के लिए 342 गेंदों में 201 रन की साझेदारी निभाई। यह स्टब्स के टेस्ट करियर का पहला शतक रहा। स्टब्स ने अपना पहला टेस्ट मैच इसी साल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं और 37.62 की औसत से 301 रन बनाए हैं।
कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी
कगिसो रबाडा ने पहली पारी में शादमान इस्लाम (0), जाकिर हसन (2), नजमुल हुसैन शान्तो (9), मेहदी हसन मिराज (1) और महिदुल इस्लाम अंकोन (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 37 रन देकर ये विकेट लिए। यह रबाडा के टेस्ट करियर का कुल 16वां और बांग्लादेश के खिलाफ चौथा 5 विकेट हॉल है। पहले टेस्ट में भी इस खिलाड़ी ने 5 विकेट लिए थे।
इन खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम
ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का कुल 12वां शतक है। उनके अलावा केशव ने दूसरी पारी में 16.4 ओवर गेंदबाजी की और 59 रन देकर 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां 5 विकेट हॉल रहा। बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने तीसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने अब तक 54 मैच खेले हैं और 184 विकेट झटके हैं।