दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज, भारत के रिकॉर्ड को तोड़ा
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट को 40 रन से जीता था। तेम्बा बावुमा की कप्तानी में 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही प्रोटियाज टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीती थी। दक्षिण अफ्रीका ने किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक सीरीज जीतने के भारत के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ऑस्ट्रेलिया का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 से लेकर अब तक पिछली 9 टेस्ट सीरीज जीती हैं। आखिरी बार भारत ने इस टीम के खिलाफ 2023 में सीरीज को 1-0 से जीता था। वहीं, भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती थी। कंगारू टीम ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 2000 से 2022 के बीच में 9 सीरीज जीती थी। हालांकि, वेस्टइंडीज ने 2024 में सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराकर यह क्रम तोड़ा था।
वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते हैं सिर्फ 3 टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 1992 में पहली टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे कैरेबियाई टीम ने 1-0 से जीती थी। इसके बाद 1998 से लेकर 2024 के बीच प्रोटियाज टीम ने लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। अब तक दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 टेस्ट जीते हैं और सिर्फ 3 टेस्ट हारे हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।