
इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रही दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) अपने यहां क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग पर वापस बुला रहा है और इसी कड़ी में 27 जुलाई को महिला क्रिकेटर्स के लिए पहला कैंप शुरु किया गया।
कैंप शुरु होने से पहले 34 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था और उसमें से तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव मिले लोगों में दो खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टॉफ शामिल हैं।
बोर्ड ने हाई-परफार्मेंस सेंटर पर कैंप के लिए कुल 24 महिला क्रिकेटर्स को बुलाया था।
जानकारी
बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में दी जानकारी
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की प्रेस रिलीज़ में कहा गया, 'हम यह साफ कर रहे हैं कि तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को पॉजिटिव पाया गया है वे अब 10 दिन के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेट करेंगे और ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे। हमारी मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं और उनमें काफी कम लक्षण दिखे थे।'
ट्रेनिंग कैंप
इस तरह होंगे टीम के सभी ट्रेनिंग कैंप
जिन लोगों को निगेटिव पाया गया है वे रविवार से प्रिटोरिया में स्किल ट्रेनिंग शुरु करेंगे जो एक हफ्ते तक चलने वाली है।
इसके बाद वे अपने-अपने क्षेत्र लौट जाएंगे और फिर वहां 3-14 अगस्त तक व्यक्तिगत ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे।
दूसरे ट्रेनिंग कैंप की तैयारी से पहले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को दूसरे राउंड के कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।
इस कैंप को भी प्रिटोरिया में ही 16-27 अगस्त तक आयोजित किया जाना है।
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम
सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जा सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट सितंबर में इंग्लैंड का दौरा कर सकती है और यह कैंप उसी को देखते हुए शुरु किया गया है।
इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी इसी महीने की शुरुआत में ही हो चुकी है और इंग्लैंड की पुरुष टीम लगातार क्रिकेट खेलने वाली है।
इसके अलावा 01 अगस्त से काउंटी सीजन को भी शुरु करने को हरी झंडी दे दी गई है और इसी कारण महिला क्रिकेटर्स को भी मौका दिया जा सकता है।
भारतीय महिला टीम
दौरे से पीछे हट गई भारतीय टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम जून में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए इंग्लैंड जाने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ वे सितंबर में त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने वाली थी, लेकिन उन्होंने खुद को इससे भी पीछे हटा लिया है।
20 जुलाई को अपनी रिपोर्ट में BBC ने कहा था कि कोरोना के कारण भारत का हटना कंफर्म हो गया है।