महिला वनडे विश्व कप 2025: टूर्नामेंट में कैसा रहा दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उसने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को हरा दिया। पूरे टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन फाइनल में टीम वह कमाल नहीं कर पाई। टीम अपना पहला वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में असफल रही। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका टीम के सफर पर एक नजर डाल लेते हैं।
सफर
ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीका का सफर
दक्षिण अफ्रीका को पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली। हालांकि, इसके बाद उसने जोरदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। भारतीय टीम और बांग्लादेश को अगले मुकाबलों में उसने 3-3 विकेट से मात दी। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम को जीत मिली। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में 7 विकेट से हार मिली। टीम तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।
जीत
सेमीफाइनल में ऐसे मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत
दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 125 रन से शानदार जीत मिली। मैच में प्रोटियाज टीम ने पहले खेलते हुए लौरा वोल्वार्ड्ट के शतक (169) की मदद से 319/7 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम 194 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के शीर्षक्रम के 3 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट (64) और कैप्सी (50) ने अर्धशतक लगाए। मरिजान कप्प ने 7 ओवर में 20 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
रन
दक्षिण अफ्रीका के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
दक्षिण अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 9 मैचों की 9 पारियों में 71.37 की औसत से 571 रन बनाने में सफल रही। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी थी। ताजमिन ब्रिट्स के बल्ले से 9 मैच की 9 पारियों में 29.37 की औसत से 237 रन निकले। उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। उनका इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा।
विकेट
दक्षिण अफ्रीका की इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट नोंकुलुलेको म्लाबा ने लिए। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 22.69 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/40 का रहा। कप्प ने टूर्नामेंट में 9 पारियों में 20.25 की औसत से 12 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी रेट 4.18 की रही। उन्होने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/20 का रहा।