भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट: आखिरी ओवर में दूसरा टी-20 हारकर भारत ने गंवाई सीरीज
क्या है खबर?
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में बीती रात खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को छह विकेट से हरा दिया। लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शफाली वर्मा (47) की बदौलत 158/4 का स्कोर खड़ा किया था। दक्षिण अफ्रीका ने लिजेल ली (70) की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया।
शुरुआत
शुरुआती झटके के बाद शफाली और हरलीन ने संभाली भारतीय पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में आठ रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा था। इसके बाद शफाली वर्मा (47) और हरलीन देओल (31) ने दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी की।
शफाली ने 31 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं हरलीन ने 31 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए।
ऋचा घोष
घोष ने तेज पारी खेलकर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया
13 ओवर की समाप्ति तक भारत का स्कोर 94/3 था और वे अच्छा स्कोर हासिल करने की ओर बढ़ रहे थे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भारत को 150 के पार ले जाने का काम किया।
घोष ने 26 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल रहे। जेमिमा रोड्रिगेज ने भी 16 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने कुल छह गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई थी।
जीत
ली और वूल्वार्ट ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को जीत
स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भी आठ के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद लिजेल ली ने 45 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
लौरा वूल्वार्ट ने फिर 39 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। अंतिम दो गेंदों में छह रनों की जरूरत होने पर एक नो-बॉल ने दक्षिण अफ्रीका को मैच जिता दिया।
आंकड़े
मैच से जुड़े अहम आंकड़े
भारतीय स्पिनर राधा यादव ने मैच में एक विकेट हासिल करके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाली केवल चौथी भारतीय महिला गेंदबाज बनी हैं।
दक्षिण अफ्रीका की लौरा वूल्वार्ट (517) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 500 रन पूरे किए हैं। वह 500 या उससे अधिक रन बनाने वाली आठवीं दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। लिजेल ली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 12वां अर्धशतक लगाया है।