Page Loader
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला क्रिकेट: आखिरी वनडे जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से जीती सीरीज

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला क्रिकेट: आखिरी वनडे जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से जीती सीरीज

लेखन Neeraj Pandey
Mar 17, 2021
04:13 pm

क्या है खबर?

लखनऊ में खेले गए अंतिम वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हराते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मिताली राज (79*) की बदौलत 188/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अने बोश (58) की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत

एक बार फिर लड़खड़ा गई भारतीय पारी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 के स्कोर पर पहला और 53 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान मिताली राज (79*) और हरमनप्रीत कौर (30) के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई। कौर चोट लगने के कारण रिटायर हर्ट हुई और इसके बाद भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। कौर के जाने के बाद भारत ने दो रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए।

मिताली राज

मिताली ने लगाया 55वां वनडे अर्धशतक

एक तरफ से भारतीय टीम लगातार विकेट गंवाती रही, लेकिन मिताली ने दूसरा छोर संभाले रखा और अपना 55वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। भारतीय कप्तान ने 104 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहे। उन्होंने झूलन गोस्वामी के साथ छठे विकेट के लिए 19 और मोनिका पटेल (9) के साथ सातवें विकेट के लिए 15 रनों की साझेदारी की।

जीत

खराब शुरुआत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने तीन रन के स्कोर पर दो और 27 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। अने बोश (58) और डू प्रीज (57) ने चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संभाला। मारिजाने काप (36*) और नैदिने डे क्लार्क (19*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।

मारिजाने काप

2,000 वनडे रन पूरे करने वाली छठी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनीं काप

36 रनों की पारी खेलने वाली काप ने वनडे क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाली दक्षिण अफ्रीका की छठी बल्लेबाज बनी हैं। काप ने 115वें वनडे मुकाबला में यह उपलब्धि हासिल की है। भारत की राजेश्वरी ने अपने 10 में से चार ओवर मेडन फेंके और केवल 13 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने ही दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती दो झटके दिए थे।