
विश्व कप 2019: क्या वेस्टइंडीज को शिकस्त दे पाएगी साउथ अफ्रीका? जानिए दोनों टीमों के आंकड़े
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप का 15वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथैंपटन में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका इस विश्व कप में पहली जीत की तलाश में रहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने वाली वेस्टइंडीज जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को देख कर ऐसा लग रहा है कि यह मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है।
जानिए साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के आंकड़े।
हेड-टू-हेड
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में अफ्रीका वेस्टइंडीज से काफी आगे है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें चार बार अफ्रीका को जीत मिली है, तो सिर्फ 2 मैच ही वेस्टइंडीज ने जीते हैं।
वहीं वनडे क्रिकेट में ये दोनों टीमें कुल 61 बार आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें 44 मैच अफ्रीका ने जीते हैं, तो सिर्फ 15 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत नसीब हुई है।
सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। डिविलियर्स के नाम विश्व कप में 63.52 की औसत से 1,207 रन हैं।
2007 विश्व कप से 2015 विश्व कप के बीच क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में डिविलियर्स ने चार शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में ब्रायन लारा ने सबसे ज़्यादा 1,225 रन बनाए हैं। विश्व कप में लारा के नाम दो शतक और सात अर्धशतक हैं।
सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफ्रीका के एलेन डोनाल्ड के नाम है। डोनाल्ड ने 1992-2003 विश्व कप के बीच कुल 38 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
इस बीच डोनाल्ड ने 24.02 की औसत से गेंदबाज़ी की और उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर चार विकेट रहा।
वेस्टइंडीज के लिए कर्टनी वाल्श ने सबसे ज़्यादा 27 विकेट अपने नाम किए। इस बीच वाल्श ने 20.25 की औसत से बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
मैदान के आंकड़े
रोज बॉल: साउथैंपटन मैदान के आंकड़े
रोज बॉल, साउथैंपटन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (373/3) ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है।
इस ग्राउंड पर लोवेस्ट टीम टोटल भी इंग्लैंड के नाम है। 2012 में इंग्लैंड इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 207 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
साउथैंपटन में किसी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल (189*) के नाम है।
वेस्टइंडीज के मर्विन डिल्लन (5/29) ने इस मैदान पर बेस्ट गेंदबाज़ी की है।
पिच रिपोर्ट
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
रोज बॉल: साउथैंपटन की पिच शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है, लेकिन जैसे ही गेंद पुराना होगा इस पिच पर रन बनाना आसान हो जाएगा।
टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला ले सकती है, क्योंकि पिच धीरे-धीरे काफी स्लो होती जाएगी।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच आप भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।