पहला टी-20: वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क पर खेले टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में अंपायरों ने दोनों टीमों के लिए ओवर घटाकर 11-11 कर दिए थे। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 11 ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन बनाए। टीम की ओर से डेविड मिलर (48) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 132 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 10.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से रोवमन पॉवेल ने सर्वाधिक 43* रन बनाए। प्रोटियाज टीम की ओर से नोर्खिया, मगाला और शम्सी ने 1-1 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंजीज टीम ने रन तो तेज गति से बनाए, लेकिन पहले ही ओवर में विकेट भी गंवा दिया। 17 के स्कोर पर काइल मेयर्स (6) के आउट होने के बाद 34 के स्कोर पर टीम को ब्रेंडन किंग (23) के रूप में दूसरा झटका लगा। तीसरे विकेट के लिए निकोलस पूरन (16) और जोनसन चार्ल्स के बीच 13 गेंदों में 32 रन की साझेदारी हुई। अंत में पॉवेल ने 18 गेंदों में 43 रन बनाए।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को पहली ही गेंद पर 0 के स्कोर पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (0) का विकेट गंवाना पड़ा। इसके बाद भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। रेजा हैंड्रिक्स (21), राइली रूसो (10), कप्तान एडेन मार्करम (14) और हेनरिक क्लासेन (1) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। मिलर ने 218.18 की स्ट्राइक रेट से 3 छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 48 रन बनाए।
विंडीज के सभी गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई
वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों की इस मुकाबले में जबरदस्त पिटाई हुई। सभी गेंदबानों ने 10 से ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। यही वजह रही कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने स्कोर सवा सौ के पार पहुंचा दिया। शेल्डन कॉट्रेल ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा ओडेन स्मिथ भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड के खाते में 1-1 विकेट आया।
कॉट्रेल ने होल्डर को पीछे छोड़ा
तेज गेंदबाज कॉट्रेल ने इस मुकाबले के दौरान एक अहम उपलब्धि हासिल की। वह जेसन होल्डर (51) को पछाड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुनील नरेन (52) की बराबरी हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो (78) इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम इस सूची में सैमुअल बद्री (54) दूसरे नंबर पर हैं।