दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: रयान रिकेल्टन ने जड़ा पहला टेस्ट दोहरा शतक लगाया, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रयान रिकेल्टन ने शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली है। यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक रहा।
28 वर्षीय रिकेल्टन ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और 266 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक पूरा किया।
इससे पहले कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी शतकीय पारी (106) खेली थी।
आइए रिकेल्टन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही रिकेल्टन की पारी और साझेदारी
एक समय दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाज 72 रन पर पवेलियन में थे। यहां से रिकेल्टन ने बावुमा के साथ मिलकर पारी संभाली।
दोनों के बीच 325 गेंदों में 235 रनों की साझेदारी हुई। बावुमा 179 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए।
9 साल के बाद किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है।
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में इससे पहले हाशिम अमला ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।
बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज
रिकेल्टन दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले ग्रीम स्मिथ (साल 2013), एबी डिविलियर्स (साल 2010) और हर्शल गिब्स (2003) ने यह कारनामा किया था।
टेस्ट क्रिकेट में जो आखिरी 5 दोहरे शतक लगे हैं, उनमें से 3 पाकिस्तान के खिलाफ आए हैं। रिकेल्टन से पहले पाकिस्तान के खिलाफ जो रूट और हैरी ब्रुक ने दोहरे शतक लगाए थे।
स्कोर
रिकेल्टन के प्रथम श्रेणी करियर का सबसे बड़ा स्कोर
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह रिकेल्टन का सबसे बड़ा स्कोर भी है। उन्होंने 64 मुकाबलों की 106 पारियों में 48.44 की औसत से 4,602 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 17 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी के आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने 77 मैच की 75 पारियों में 46.08 की औसत से 3,134 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 6 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
करियर
कैसा रहा है रिकेल्टन का टेस्ट करियर?
रिकेल्टन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2022 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 17 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 40 से ज्यादा की औसत से 550 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं।
इस मुकाबले से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन था। उन्होंने यह पारी श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी।