दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हुए एनरिक नोर्खिया
इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हो चुका है और दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर से होना है। इस बीच खबर है कि प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके साथ-साथ वह 17 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हुए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पहले टी-20 में भी नहीं खेले थे नोर्खिया
टी-20 सीरीज की शुरू होने से पहले ट्रेनिंग के दौरान नोर्खिया के बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। इसके चलते वह 10 दिसंबर को खेले गए पहले टी-20 मैच में भी नहीं खेल सके थे। बुधवार को स्कैन में उनका फ्रैक्चर का पता चला है। अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने नोर्खिया की जगह पर दयान गलीम को टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है।
अनकैप्ड दयान गलीम ने खेले हैं 60 टी-20 मैच
टी-20 टीम में शामिल किए गए गलीम आलराउंडर हैं। उन्होंने गेंदबाजी में 60 टी-20 मैचों में 26.08 की औसत के साथ 46 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 22.59 की औसत और 122.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 723 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 मैच में 2 अर्धशतक लगाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है दक्षिण अफ्रीकी टीम
नोर्खिया इस साल जून में हुए टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेले हैं। विश्व कप में उन्होंने 15 विकेट लिए थे और वह अपने देश से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। नोर्खिया के चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ गई है। बता दें कि गेराल्ड कोएट्जी, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी भी अपनी-अपनी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के लिए घोषित की अपनी टीम
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे 17 दिसंबर को होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरे वनडे क्रमशः 19 और 22 दिसंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जोर्जी, मार्को येंसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और रासी वैन डेर डुसेन।