दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका यह यह सीरीज हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को इस सीरीज में कड़ी टक्कर देना चाहेगी। ऐसे में आइए पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जान लेते हैं।
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1995 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं। 15 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं। 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 15 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 12 मैच में उसे जीत मिली है। पाकिस्तान ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। 1 मैच ड्रॉ रहा है।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान की टीम
शाहीन अफरीदी इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यह उनकी टीम के लिए बड़ा झटका है। नसीम शाह और आमेर जमाल जैसे खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। पाकिस्तान की संभावित एकादश: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आघा सलमान, आमेर जमाल, नसीम शाह और खुर्रम शहजाद।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, मार्को यानसन और डेन पीटरसन घातक गेंदबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाजों को इन गेंदबाजों से बचकर रहना होगा। बल्लेबाजी में एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी और ट्रिस्टन स्टब्स से काफी उम्मीदें होंगी। ये खिलाड़ी अभी अच्छे फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश: टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा और डेन पीटरसन।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
स्टब्स ने साल 2024 में 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 13 पारियों में 40.83 की औसत से 490 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है। सऊद ने इस साल 6 मैच की 11 पारियों में 40.54 की औसत से 446 रन बनाए हैं। रबाडा ने पिछले 8 टेस्ट मैच में 39 विकेट झटके हैं। जमाल के नाम पिछले 5 टेस्ट मैच में 19 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान और काइल वेरिन। बल्लेबाज: एडेन मार्करम (उपकप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टबस, बाबर आजम और सैम अयूब। ऑलराउंडर्स: आघा सलमान और मार्को यानसन (कप्तान)। गेंदबाज: कगिसो रबाडा और नसीम शाह। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।