न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका : टेस्ट सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी जानकरी
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 फरवरी से शुरू होगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में प्रोटियाज टीम ने 2 में से अपना 1 मैच जीता हुआ है। कीवी टीम ने भी इस चक्र में अपने 2 में से 1 मैच में जीत दर्ज की है।
आइए इस सीरीज से जुड़ी शेड्यूल, टीमें और अन्य सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
विल ओरौर्के पहली बार टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा बने हैं। वह सिर्फ दूसरे टेस्ट के लिए चुने गए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 15 मैच खेले हैं और 28.02 की औसत से 50 विकेट झटके हैं।
न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउथी, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओरौर्के (केवल दूसरा टेस्ट), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने चुनी है अपनी दूसरे दर्जे की टीम
दक्षिण अफ्रीका में इस समय टी-20 लीग खेली जा रही है और इसमें सभी प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
ऐसे में न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान नील ब्रांड समेत 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम: नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पैटर्सन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग और खाया ज़ोंडो।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 47 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं।
इस दौरान कीवी टीम को सिर्फ 5 मैच में जीत मिली है, जबकि 26 मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं और 16 मैच ड्रॉ रहे हैं।
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दोनों टीम के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और सिर्फ 2 मुकाबलों में कीवी टीम को जीत मिली है।
जानकारी
आखिरी बार बराबरी पर समाप्त हुई थी टेस्ट सीरीज
आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। उस सीरीज में डीन एल्गर मेहमान टीम के कप्तान थे, जबकि टॉम लैथम मेजबान टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
शेड्यूल
4 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
सीरीज में सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहला टेस्ट 4 फरवरी से शुरू होगा और यह माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।
दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से हैमिल्टन में खेला जाएगा।
ये दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से शुरू होंगे।
मेजबान न्यूजीलैंड के पास दक्षिण अफ्रीका की कागजों में कमजोर नजर आ रही इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने का आसान मौका होगा, जिसका फायदा उन्हें WTC की तालिका में हो पाएगा।
पोल