दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को वांडरर्स स्टेडियम पर खेले वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 146 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।
सीरीज का पहला मैच 2021 में खेला गया। इसके बाद कोरोना के चलते सीरीज को स्थगित कर दिया गया था, शेष मैच अब खेले गए हैं।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 370 रन बनाए।
टीम की ओर से एडेन मार्करम (175) ने शानदार शतकीय पारी खेली।
371 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने 39.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 224 रन ही बना सकी।
नीदरलैंड टीम की ओर से मूसा अहमद ने सर्वाधिक 61 रन बनाते हुए कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन उनका प्रयास विफल रहा।
रिपोर्ट
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाई नीदरलैंड
विक्रमजीत सिंह (21) के रूप में पहला विकेट 23 रन पर ही गिरने के बाद नीदरलैंड ने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया।
दूसरे विकेट के लिए मैक्स ओडोड (47) और मूसा ने 87 गेंद में 85 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती दी। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।
अंत में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 33 गेंद में 42 रन बनाते हुए संघर्ष किया। नीदरलैंड ने अपने अंतिम पांच विकेट 31 रन के अंतराल में गंवाए।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका ने खड़ा किया विशाल स्कोर
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और 16 के स्कोर पर ही टीम को कप्तान तेम्बा बावुमा (6) के रूप में पहला झटका लग गया।
इसके कुछ देर बाद ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (8) भी जल्दी ही चलते बने।
इस बीच मार्करम और डेविड मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 118 गेंद में 199 रन की बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
मिलर (91) दुर्भाग्यशाली रही और शतक से चूक गए।
रिपोर्ट
मार्करम का वनडे में पहला शतक, गिब्स के समकक्ष खड़े हुए
मार्करम ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और इसे उन्होंने 86 गेंद में पूरा किया। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने 138.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंद में 175 रन बनाए।
वनडे में यह दक्षिण अफ्रीका की ओर से संयुक्त रूप (हर्षेल गिब्स 175) से छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए गैरी कस्टर्न (188*), फाफ डु प्लेसिस (185), डिकॉक (178), जानेमन मलान (177*), एबी डिविलियर्स (176) ने सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।
रिपोर्ट
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से यह 11वां सबसे बड़ा टीम टोटल है। टीम ने अब तक वनडे में 27 बार 350 से अधिक के स्कोर बनाए हैं।
विस्फोटक बल्लेबाज मिलर (3,888) पूर्व बल्लेबाज डेरिल कलिनन (3,860) को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में 13वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
लुंगी एनगिडी (73) ने वनडे विकेटों के मामले में अपने देश के पैट सिमकोक्स और जोहान बोथा (72-72) को पीछे छोड़ा।