दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे टी-20 में लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने जीत के लिए मिले 125 रन के लक्ष्य का पीछा पीछा करने उतरी मेजबान टीम के खिलाफ 5 विकेट चटकाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। दिलचस्प रूप से उन्होंने 4 खिलाड़ियों को बोल्ड किया। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा चक्रवर्ती का प्रदर्शन
चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में विपक्षी कप्तान एडेन मार्करम (3) को बोल्ड करते हुए विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (24) और तीसरे ओवर में मार्को येंसन (7) का शिकार किया। अपने आखिरी ओवर की लगातार 2 गेंदों पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन (2) और डेविड मिलर (0) के रूप में उपयोगी विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय बने
चक्रवर्ती अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने कुलदीप यादव (5/17, 2023) के आंकड़ों की बराबरी की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ उमर गुल (5/6) के नाम दर्ज है। चक्रवर्ती टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कुलदीप (2 बार), युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार (2 बार) ऐसा कर चुके हैं।
मौजूदा सीरीज में ले चुके हैं 8 विकेट
चक्रवर्ती मौजूदा टी-20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इस साल उन्होंने अब तक 5 मैचों में 8.84 की औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं।
ऐसा है चक्रवर्ती का टी-20 करियर
चक्रवर्ती ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 मैच खेले हैं, जिसमें 16.46 की औसत और 5.81 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 15 विकेट लिए हैं। 33 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपने टी-20 करियर में सिर्फ दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने अब तक 92 टी-20 मैचों में 111 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स से खेल चुके हैं।