दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: साई सुदर्शन ने डेब्यू वनडे में जड़ा अर्धशतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जोहानसबर्ग में रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से वनडे डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने प्रोटियाज गेंदबाजों का दिलेरी से सामना करते हुए न केवल अर्धशतक जड़ा, बल्कि टीम को भी जीत दिलाकर नाबाद लौटे। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही सुदर्शन की पारी?
ओपनर बल्लेबाज के रूप में लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुदर्शन ने अपने साथी रुतुराज गायकवाड़ के साथ सयंम से पारी की शुरुआत की, लेकिन 23 रन के कुल योग पर गायकवाड़ (5) आउट हो गए। इसके बाद सुदर्शन ने श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 43 गेंदों की पारी में उन्होंने 9 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। उन्होंने अय्यर के साथ 88 रन की साझेदारी की।
वनडे डेब्यू में 50+ की पारी खेलने वाले चौथे भारतीय ओपनर बने सुदर्शन
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सुदर्शन के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है। वह भारत की ओर से वनडे डेब्यू में 50+ रन की पारी खेलने वाले चौथे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोबिन उथप्पा (86, बनाम इंग्लैंड, 2006), केएल राहुल (100*, बनाम जिम्बाब्वे, 2016) और फैज फजल (55*, बनाम जिम्बाब्वे, 2016) ने यह कारनामा किया था। सुदर्शन ने पारी के दौरान धैर्य और साहस का अच्छा परिचय दिया।
कैसा रहा है सुदर्शन का क्रिकेट करियर?
22 साल के बल्लेबाज सुदर्शन का यह पहला ही अंरराष्ट्रीय मैच था। इससे पहले उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में 25 मैच की 24 पारियों में 60.42 की औसत और 96.28 की स्ट्राइक रेट से 1,269 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। 154 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इसी तरह उन्होंने 12 प्रथम श्रेणी पारियों में 42.15 की औसत और 58.09 की स्ट्राइक रेट से 843 रन अपने नाम किए थे।