दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: कगिसो रबाडा ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बुधवार को केपटाउन में दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने न्यूलैंड्स मैदान की उछाल भरी पिच पर कहर बरपाती हुई गेंदबाजी 11.5 ओवर में केवल 38 रन खर्च किए और यशस्वी जायसवाल (0), विराट कोहली (46) और प्रसिद्ध कृष्णा (0) के विकेट अपने नाम किए। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
भारत के खिलाफ रबाडा का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में रबाडा टेस्ट में भारत के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस टीम के विरुद्ध अपना 14वां टेस्ट खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने 22.40 की औसत और 2.97 की इकॉनमी से 54 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ विकेटों के मामले में वह केवल डेल स्टेन (65), मोर्ने मोर्कल (58) और एलन डोनाल्ड (57) से पीछे हैं। उन्होंने शॉन पोलक (52) को पीछे छोड़ दिया है।
जबरदस्त रहा है रबाडा का टेस्ट करियर
28 वर्षीय रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 62 टेस्ट मैच खेले हैं और अब तक लगभग 22 की औसत और 3.36 की इकॉनमी के साथ 290 विकेट ले चुके हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 14 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। टेस्ट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 112 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा। वह इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 6 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।