दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: चौथे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी-20 मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। इस समय सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। एडेन मार्करम की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर लाना चाहेगी। यह मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 17 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर भारत को 8 टी-20 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम को तीसरे टी-20 में शानदार जीत मिली थी। हालांकि, संजू सैमसन लगातार दूसरे मुकाबले में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अभिषेक शर्मा ने अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त कर लिया है। ये टीम के लिए अच्छी बात है। संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को जोरदार टक्कर दी थी। हालांकि, वह मुकाबला जीत नहीं पाए थे। आखिरी टी-20 में खराब फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हेनरिक क्लासेन और मार्करम तीसरे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को येंसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज और नकाबायोमजी पीटर।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
चक्रवर्ती कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले 6 मैच में 15 विकेट झटके हैं। बिश्नोई के नाम पिछले 8 मैच में 13 विकेट है। येंसन ने पिछले 5 मैच में 7 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में स्टब्स ने पिछले 10 मैच में 147.67 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं। सैमसन के बल्ले से पिछले 9 मैच में 176.96 की स्ट्राइक रेट से 315 रन निकले हैं। तिलक ने तीसरे टी-20 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, एडेन मार्करम और तिलक वर्मा। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) और मार्को येंसन (कप्तान)। गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, गेराल्ड कोएत्जी और रवि बिश्नोई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।